खबरें आजतक Live |
प्रशासनिक तैयारी का आलम ये है कि करीब 32 लाख की आबादी वाले इस जनपद में अब तक सिर्फ 9350 लोगों के ही सैंपल लिए जा चुके हैं।
Must Read: सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में ज्ञानकुंज अकादमी का जिले मे दबदबा बरकरार, प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने बच्चों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही बताते हैं कि जिले में 239 केस एक्टिव हैं और 319 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं लेकिन सवाल ये है कि अभी जांच ही कितनी हुई है। बलिया शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में कहने को तो 21 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है लेकिन समझ में नहीं आ रहा कि प्रशासन व यहां के लोग पूरे विश्व को घुटने के बल कर देने वाले इस अदृश्य दुश्मन से जंग कैसे जीतेंगे। घर से बाहर निकले कितने लोगों के चेहरे पर मास्क रहता है और सोशल डिस्टेंसिंग का कितना ध्यान रखा जा रहा है इसका एहसास जिले के आला अधिकारी भी कर अब जरूर कर रहे हैं। कहना गलत न होगा कि उदासीनता का अगर यही आलम रहा तो यूपी में बलिया की स्थिति काफी भयावह हो सकती है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता