|
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर कुछ नियंत्रण करने की खातिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 55 घंटा का लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन हालात बदतर होते जा रहे हैं। हरदोई में तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई जबकि शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1403 संक्रमित मिले थे। वाराणसी में रविवार को 38 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 798 हो गई है। प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष चिकित्सा मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के बाद अब खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं।
बलिया जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक और खेल, युवा कल्याण व पंचायती राज मामलों के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल इस समय वह लखनऊ में हैं। उनका शनिवार को सिविल अस्पताल में टेस्ट कराया गया था, जिसका रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आ गई है। फिलहाल वह लखनऊ में अपने आवास पर हैं, उनको संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराने की तैयारी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। अब तो हालात यह हैं कि मंत्री के साथ बैठक करने वाले विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क