खबरें आजतक Live |
Must Read: इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया जनसंख्या नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ, कहीं ये बातें
उधर अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है। अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से गड़बड़ चल रहा है और चिकित्सकों ने उनके मुंबई से बाहर यात्रा करने पर भी रोक लगाई हुई है। नानावती अस्पताल के प्रवक्ता ने "खबरें आजतक Live" से बातचीत में बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है। रात 10.52 बजे अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की और ये भी कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग पिछले 10 दिन में आए हैं, सब अपना टेस्ट जरूर करा लें। वहीं इस बात की खबर लगते ही अमिताभ और अभिषेक बच्चन के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों अभिनेता की सलामती की दुआ कर रहे हैं। आम फैंस के साथ ही साथ सितारे भी अमिताभ और अभिषेक के स्वास्थ्य लाभ लिए दुआ कर रहे हैं।
रिपोर्ट- मुंबई डेस्क