खबरें आजतक Live |
Must Read: जर्जर तारों के सहारे विद्युत विभाग, आये दिन दुर्घटना को दावत देते ये जर्जर तार, विभाग हुआ मौन
जहां प्रसाशनिक तंत्र नहीं पहुंच पाता है वहां कार्यक्रम की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। विशेषकर महादलित टोले व बस्तियों में जाकर परिवार नियोजन के स्थायी साधन के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका,आशा बहु एवं आशा संगनी को घर घर जाकर महिलाओं को प्रेरित करने के लिए कहा।कहा कि एक परिवार में दो बच्चा हो इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। वही बीपीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक साधन जैसे कंडोम, कॉपर टी, छाया, अन्तरा, माला डी गोली के अलावे महिला बन्धयाकरण व पुरूष नसबन्दी भी करा सकते हैं। इस मौके पर डा० मुख्तार यादव, बीसीपीएम अनिल कुमार, वैम अजय सिंह, स्वा० पर्यवेक्षक एच. के सिंह, शिवजी यादव, एस.एन.त्रिपाठी, धनेश पाण्डेय सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय