Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया जनसंख्या नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ, कहीं ये बातें

खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ०राकिफ़ अख्तर की अध्यक्षता में जनसंख्या  नियंत्रण पखवाड़ा जो 11 से 31 जुलाई तक चलेगा का शुभारंभ विश्व जनसंख्या दिवस पर आज हुआ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से चलाए जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा को वास्तविक सफलता तभी प्राप्त होगी जब आमजन जागरूक होंगे। रफ़ीक़ अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का दिन हमें याद दिलाता है कि बढ़ती जनसंख्या को रोकना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करने का है। अगर जनसंख्या लगातार इसी तरह बढ़ती रही तो दुनिया में बहुत बड़ा संकट आ सकता है । जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के तहत जनसंख्या कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

Must Read: जर्जर तारों के सहारे विद्युत विभाग, आये दिन दुर्घटना को दावत देते ये जर्जर तार, विभाग हुआ मौन


जहां प्रसाशनिक तंत्र नहीं पहुंच पाता है वहां कार्यक्रम की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। विशेषकर महादलित टोले व बस्तियों में जाकर परिवार नियोजन के स्थायी साधन के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका,आशा बहु एवं आशा संगनी को घर घर जाकर महिलाओं को प्रेरित करने के लिए कहा।कहा कि एक परिवार में दो बच्चा हो इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। वही बीपीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक साधन जैसे कंडोम, कॉपर टी, छाया, अन्तरा, माला डी गोली के अलावे महिला बन्धयाकरण व पुरूष नसबन्दी भी करा सकते हैं। इस मौके पर डा० मुख्तार यादव, बीसीपीएम अनिल कुमार, वैम अजय सिंह, स्वा० पर्यवेक्षक एच. के सिंह, शिवजी यादव, एस.एन.त्रिपाठी, धनेश पाण्डेय सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---