खबरें आजतक Live |
Must Read: इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया पौधारोपण कर कही ये बातें
आए दिन क्षेत्र में जगह-जगह तार टूटकर गिरते रहते है इनको दुरूस्त रखने में कई तरह का जोखिम उठाना पड़ता है। संसाधन के अभाव में कार्य में देरी होने पर विभाग की डांट तो सुननी ही पड़ती वहीं क्षेत्र में जनता से जलालत झेलनी पड़ती है। बताते चले कि बरसात से पहले तारों पर लटके पेड़ों की टहनियों को काटने का टेंडर विभाग द्वारा कर दिया जाता है लेकिन सब कागजों में सिमट कर रह जाता है। जिसके कारण आए दिन तार टूटकर क्षेत्र में गिरते रहते है और विभाग मौन साधे बैठा रहता है । विभाग की नींद तब खुलती है जब क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो जाता है । क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से खम्भों पर जर्जर तार एवं टूटे क्रास आर्म बदलवाने की मांग कई बार की है लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय