Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस ग्राम सभा मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, अत्याधुनिक बाल क्रीड़ा उद्यान व जिम का होगा निर्माण

खबरें आजतक Live
गड़वार (बलिया) विकासखंड गड़वार अंतर्गत ग्राम सभा रतसर कला स्थित पंचायत भवन के पास स्वर्गीय ठाकुर सहजानंद सिंह द्वारा निर्मित पुराने बाल क्रीडा उद्यान जो अब अपना अस्तित्व खो चुका था को अत्याधुनिक व जन सुलभ बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान स्मृति सिंह के सौजन्य से नूतन बाल क्रीडा उद्यान व जिम का भूमि पूजन दिनाँक 2 जुलाई 2020 दिन बृहस्पतिवार को सायं शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित डॉ विपिन बिहारी उपाध्याय रामकथा मर्मज्ञ (राम तोता) महाराज के देखरेख में पं० लोकेश्वर पाण्डेय द्वारा संपादित किया गया। जिसके यजमान रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह आग्रह पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने समस्त पूजन विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ किया। वैदिक ऋचाओं से गौरी गणेश, नवग्रह आदि वास्तु देवता, हवन, आरती आदि के साथ विधि विधान से इस बाल क्रीडा उद्यान की नीव रखी गई। उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने स्वस्ति वाचन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

Must Read: इस विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, ग्रामीण हो रहे पसीने-पसीने, बिजली उपकरण बने शोपीस


उन्होंने कहा कि बच्चों से प्रीत रखने वाली ग्राम प्रधान स्मृति सिंह का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। जहां एक ओर बच्चे टीक टाक व मोबाइल से प्रेरित होकर शारीरिक वह मानसिक रुग्णता को प्राप्त हो रहे हैं वहीं पर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए बाल क्रीडा उद्यान व जिम शारिरिक व मानसिक विकास में सहायक होंगे। "खबरें आजतक Live" से एक भेट वार्ता में ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि आज उनके पिता स्वर्गीय अखंडानंद सिंह का जन्म दिवस भी था। इसी अवसर पर भूमि पूजन का कार्य संपादित किया गया। उन्होंने कहा जल्द से जल्द एक से दो माह में यह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इस अवसर पर मुक्तानंद सिंह, दीप्ति सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, जयप्रकाश वर्मा, अशोक राम, अखिलेश्वर पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, नीलेश्वर पाण्डेय, शिव लोचन यादव, अजय सोनी, विजय मोदनवाल, चित्तू खरवार, आशुतोष सिंह, उमेश चंद प्रजापति, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, असलम मेम्बर आदि के साथ बच्चें भी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-  डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---