खबरें आजतक Live |
Must Read: इस विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, ग्रामीण हो रहे पसीने-पसीने, बिजली उपकरण बने शोपीस
उन्होंने कहा कि बच्चों से प्रीत रखने वाली ग्राम प्रधान स्मृति सिंह का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। जहां एक ओर बच्चे टीक टाक व मोबाइल से प्रेरित होकर शारीरिक वह मानसिक रुग्णता को प्राप्त हो रहे हैं वहीं पर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए बाल क्रीडा उद्यान व जिम शारिरिक व मानसिक विकास में सहायक होंगे। "खबरें आजतक Live" से एक भेट वार्ता में ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि आज उनके पिता स्वर्गीय अखंडानंद सिंह का जन्म दिवस भी था। इसी अवसर पर भूमि पूजन का कार्य संपादित किया गया। उन्होंने कहा जल्द से जल्द एक से दो माह में यह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इस अवसर पर मुक्तानंद सिंह, दीप्ति सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, जयप्रकाश वर्मा, अशोक राम, अखिलेश्वर पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, नीलेश्वर पाण्डेय, शिव लोचन यादव, अजय सोनी, विजय मोदनवाल, चित्तू खरवार, आशुतोष सिंह, उमेश चंद प्रजापति, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, असलम मेम्बर आदि के साथ बच्चें भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय