खबरें आजतक Live |
This is how #COVID19 patients' dead bodies were treated in #Karnataka. A #COVID19 patient's dead body was dragged more than 200 meters at #Yadgir district in #Karnataka.#KarnatakaCovidHorror pic.twitter.com/mTN9Mbj18K— Balakrishna - The Journalist (@Balakrishna096) July 2, 2020
लेकिन इन्होंने शवों को कोई सम्मान नहीं दिया। यहां के डीएम एम कुलरमा राव ने इस घटना के बाद कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। इससे पहले बेल्लारी से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था। एक के बाद एक 8 कोरोना पीड़ितों के शव गड्ढे में फेंक दिये गये थे। बेल्लारी के उपायुक्त एस एस नकुल ने कहा कि उन्होंने भी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा, हमने जांच का आदेश दिया है। वहीं तेजी से बढ़ रहें मामलों के बीच कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,272 नए मामले सामने आये, जो अब तक के एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं, जबकि संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,514 पहुंच गई और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 253 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट- बेंगलुरु डेस्क