बलिया (ब्यूरो) रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक 8 साल की मासूम बालिका के साथ एक 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछड़े वर्ग की 8 वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसी के बिरादरी के 55 वर्षीय किराना दुकानदार द्वारा छेड़खानी के साथ-साथ कुछ गलत हरकत करने का भी मामला प्रकाश में आया है। मामले की सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तो उजागर हो ही जाएगा। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Must Read: सांसद एवं उ०प्र० सरकार के इस राज्यमन्त्री ने किया इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कई पक्की सड़कों का लोकार्पण
Must Read: सांसद एवं उ०प्र० सरकार के इस राज्यमन्त्री ने किया इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कई पक्की सड़कों का लोकार्पण
सूत्रों की माने तो मासूम बालिका प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए गांव के ही एक दुकानदार के पास जाया करती थी। बहशी दुकानदार द्वारा बहला- फुसलाकर मासूम बालिका के साथ छेड़खानी के अतिरिक्त और भी बहुत कुछ किया गया। इस बात की चर्चा ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जब वह बालिका अपने घर पहुंच कर रो-रो कर अपने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। सबसे पहले पीड़िता के घरवालों ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इस बात की सूचना दिया। तत्पश्चात 100 नंबर की पुलिस ने इस घटना से रेवती थाना इंस्पेक्टर शैलेश सिंह को अवगत कराया।
Must Read: यूपी के बलिया मे प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने पर प्रेमिका ने खाया जहर, हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शैलेश सिंह अपने मातहतों और महिला पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। महिला पुलिस को पीड़िता बालिका ने अपनी आपबीती सुनाई। धीरे-धीरे यह घटना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। मासूम बालिका के साथ हुई इस घटना का पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि फिर कोई ऐसी दूसरी घटना न घट सके। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय