रतसर (बलिया) सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर का लोकार्पण सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं प्रदेश सरकार के राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी द्वारा शुक्रवार को किया गया। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लोकार्पण के बाद आयोजित बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि भारत सरकार के मंशानुरूप गांवों में चिकित्सकीय व्यवस्था को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इसी क्रम में इस सा० स्वा० केन्द्र पर भी शासन के द्वारा जो सुविधाए प्रदत्त की गई है। उसे यहां पर तैनात चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी पूर्ण पारदर्शिता का पालन करते हुए जनता तक पहुंचाए।
Must Read: यूपी के बलिया मे प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने पर प्रेमिका ने खाया जहर, हालत नाजुक
इस अवसर पर राज्य मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सरकार के मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह की व्यवस्था समायोजित करे कि किसी को किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होनें कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्था में कोई कमी हो तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराए ताकि शासन तक हमारी तरफ से बात पहुंच सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्र ने कहा कि सभी चिकित्सकीय कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अस्पताल पर उपस्थित हो कर इस कोरोना काल में अपने दायित्वों को समझते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राकिफ अख्तर ने मुख्य अतिथि को बूके भेंट कर स्वागत किया।
Must Read: बलिया मे 29 वर्षीय विवाहिता के साथ दो लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कार्यक्रम में डा० मुख्तार यादव, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, बीपीएम आशुतोष सिंह, एस एन त्रिपाठी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, उमेश सिंह, ग्राम प्रधान मनोज सिंह, टूनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, उमेश सिंह, टुनटुन उपाध्याय, पिटू पाठक, गड़वार मण्डल अध्यक्ष डॉ मदन राजभर, विजय गुप्ता, शिवलोचन यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र पाण्डेय एवं संचालन धनेश कुमार पाण्डेय ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद नेताद्वय द्वारा रतसर - मेउली मार्ग से राजभर बस्ती तक तथा मां काली स्थान रतसर से बीएसएनएल टावर तक पक्की सड़क का लोकार्पण किया गया तथा जनऊपुर में नूरपुर- तपनी-आसन- मसहां लिंक तथा नूरपुर-तपनी मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र के विभिन्न जगहों को जोड़ने वाले दर्जनों मार्गों का शिलान्यास भी किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय