Left Post

Type Here to Get Search Results !

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गंगोत्री में आयोजित हुई आनलाईन प्रतियोगिता, बेहतरीन चित्रकारी का प्रदर्शन कर इन छात्र- छात्राओं ने मोहा सबका मन


सिकन्दरपुर (बलिया) गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में विश्व योग दिवस पर रविवार को ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उत्तम उपाय विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में हाईस्कूल तथा इण्टर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। इस मौके पर छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डा.नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि योग के बल पर हमारे देश के महान योगियों ने अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर लंबे समय तक तपस्या कर यह सिद्ध किया है कि योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता हैं और विकार को दूर किया जा सकता है। कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में भी योग के द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को हराया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु सभी को बधाई देते हुए छात्र- छात्राओं को योग दिवस पर आवश्यक नारा लिखने के हेतु प्रेरित किया। 

Must Read: खबरें आजतक Live के इस ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तिथि को Live आ रहें हैं करन-अर्जुन, बिखेरेंगे अपनी इस प्रतिभा का जादू


विद्यालय के बच्चों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को निम्न पाया गया। कक्षा-6 (आयुष गुप्ता, अंशिका, आदर्श वर्मा), कक्षा-7 (आराध्या गुप्ता, अभिषेक शर्मा, गौरव गुप्ता), कक्षा-8 (डिंपल यादव, अनुष्का श्रीवास्तव, शिवानी मिश्रा, अंजली वर्मा) कक्षा-9 (विद्यान्स शेखर, संजना यादव, निधि मौर्या, प्रिया वर्मा, शुभम गुप्ता, नीतू, प्रिया भारद्वाज, अल्का), कक्षा-10 (मांसी उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, सपना मिश्रा, शीला यादव, जान्हवी मिश्रा, कपिलेश्वरी सिंह मुस्कान राय, निशू यादव, रोशनी, कृष्णा चौहान, स्नेहा वर्मा, सुधा गुप्ता, हिमांसी), कक्षा-11 (प्रकृति, उजाला, सुनीता चौहान, आयुषी गुप्ता, अर्पिता गुप्ता, खुशी वर्मा, उपेन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा, आकांक्षा राय, अनिशा सोनी, कहकसा एहसान, विपुल गुप्ता ) व कक्षा-12 से (मोहित वर्मा, संदीप सिंह, श्रेया गुप्ता, सारिका यादव, दिग्विजय सिंह, अंकिता राय, प्रियंका यादव, शाहीन परवीन, शमा परवीन व साहिबा परवीन आदि ने योग दिवस पर चित्रकारी कर सबका मन मोह लिया।


रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---