बलिया (ब्यूरो) बैरिया पुलिस ने सोमवार की सुबह पिकअप से बिहार भेजी जा रही 230 पेटी अंग्रेजी शराब एनएच 31 पर स्थित चिरइयां मोड़ से बरामद कर लिया। पुलिस के हत्थे दो शराब तस्कर भी चढ़े है। बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सोनू तुरहा व सिताब दियर निवासी गोलू सिंह पिकप पर शराब लादकर तस्करी के माध्यम से बिहार ले जा रहे हैं। उपनिरीक्षक लाल बहादुर यादव ने पुलिसर्मियों के साथ घेराबंदी कर उक्त पिकप को कब्जे में ले लिया।
Must Read: पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ इस पुलिस चौकी पर पहुंचे इस विधानसभा के यें चारों मंडल अध्यक्ष, भाजपा के इस जिला महामंत्री ने दी यें चेतावनी
वहीं पिकअप में सोनू तुरहा चालक की सीट पर बैठा हुआ था, जबकि बगल की सीट पर गोलू सिंह था। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर पिकअप व शराब को अपने कब्जे में ले लिया। एसएचओ संजय त्रिपाठी के अनुसार उक्त लोग काफी दिनों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे। सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके खिलाफ धारा 60 (1), 63 व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। बरामद शराब में 8 पीएम फ्रूटी, रायल स्टेज व इंपीरियल ब्लू आदि शराब शामिल है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय