Must Read: इस दूध कारोबारी को दौड़ा-दौड़ा कर बदमाशों ने मारी गोली, पास खड़ी बोलेरो से भाग निकले बदमाश
बलिया (ब्यूरो) हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव के दक्षिण स्थित हेमानाथ बाबा के स्थान के निकट कुएं से शुक्रवार में पुलिस द्वारा निकाले गये शव की पहचान कर लिया गया है। वह और कोई नही बल्कि बीते 9 जून को हांसनगर नई बस्ती में 16 माह के मासूम की धारदार हथियार से हत्या करने व भाई भाभी को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले श्याम बिहारी साहनी (40) पुत्र विष्णु देव साहनी की है। जिसकी तलाश हल्दी पुलिस बेसब्री से कर रही थी। कुएं में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गिरफ्तारी के दबाव या आत्म ग्लानि के कारण उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी है। शव को देख कर उसकी पत्नी उमरावती देवी व पुत्र अभिषेक साहनी तथा उसका साथी मुन्ना साहनी ने इसकी पहचान की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय
Must Read: इस विकास खण्ड के डवाकरा हाल में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मध्य हुई बैठक, ड्रेस सिलाई हेतु दिए गए ऑर्डर