Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन पक्के पुल का किया निरीक्षण, पिलरों के टेढ़े होने पर मौजूद अधिकारी से मांगा जवाब, भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक पर बोला हमला


सिकन्दरपुर (बलिया) पूर्व मंत्री मो.जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को यूपी और बिहार को जोड़ने वाले खरीद दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर निर्माणाधीन पक्का पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुल के 6 एवं 7 नम्बर के दो पायो के टेढ़ा होने के कारणों के बारे में मौजूद अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट इंजीनियर मृत्युंजय पाण्डेय ने बताया कि पिलर नंबर 1 से 10 तक का निर्माण सेतु निगम व 11 नंबर से 19 तक का निर्माण भांगल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कराया जा रहा हैं। 6 व 7 नंबर के दो पिलर टेढ़े हुए है, जिनका कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया हैं, तथा उन पिलरों को सीधा करने की दिशा मे उचित ब्यवस्था की जा रही हैं। निरीक्षण के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि पर जमकर हमला बोला। कहा कि अखिलेश सरकार मे मेरें प्रस्ताव पर इस पुल के निर्माण की नीव रखी गई थी। विभागीय लापरवाही के चलते काम देर से शुरू हुआ। लेकिन भाजपा की सरकार मे जनभावनाओं के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा हैं, लोगों को भ्रमित किया जा रहा हैं।

Must Read: बलिया जिले मे इस चाचा ने मासूम भतीजे की धारदार हथियार से की हत्या, भाई और भाभी को पहुंचाया अस्पताल



कहा कि योगी सरकार मे तीन बजट पास होने के बाद भी इस पुल के लिए एक रुपये का भी प्रावधान नहीं किया गया हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि पर पक्के पुल को लेकर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहां कि भाजपा विधायक पक्का पुल के निर्माण को लेकर आम जनता के बीच ओछी राजनीति कर रहें हैं। आम जनता को बरगला कर उनकी आंखों मे धूल झोकने का काम कर रहें हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी जनभावनाओं के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देगी। कहा कि पक्के पुल के निर्माण मे व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ उच्च अधिकारियों से बात की जायेगी, जिससे मानक के अनुरूप पुल का निर्माण कार्य निष्पादित हो सके। इस दौरान रामजी यादव, भीष्म चौधरी, चन्द्रमा यादव, अनन्त मिश्रा, खुर्शीद आलम, त्रिलोकी यादव, भीम यादव, जैनुद्दीन प्रधान, बूड्ढ़ा यादव, तनवीर आलम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---