बलिया (ब्यूरो) हल्दी थानाक्षेत्र के हांसनागर गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक युवक डेढ साल के भतीजे पर जहां धारदार हथियार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और अपने बड़े भाई और भाभी को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस घटना कों लेकर गांव हड़कम्प मचा हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही हल्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। तथा हमलावर की तलाश में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हांसनगर नई बस्ती निवासी कैलाश बिहारी (50) अपने खेत से लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में उनके भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
Must Read: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे 75 दिनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 हेतु जारी गाइड लाइन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना उदासीन
इसी बीच युवक ने आपने बड़े भाई पर अचानक धारदार हथियार से कई वार कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गये। इसके बाद युवक घर आया और डेढ साल से मासूम भतीजा अभय पर धारधार हथियार से चार पांच वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। बीच बचाओ मे आयी भाभी पर भी उसने चार पांच बार किया। जिससे उसकी भाभी भी बुरी तरह से घायल हो गयी। बताया जाता है कि युवक लॉकडाउन में ही कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने घर आया हुआ था। घटना के बाद युवक फरार हो गया। जिसकी तलाश में हल्दी पुलिस जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक इतनी बड़ी घटना कैसे घटी लोगों में चर्चा की विषय है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय