Left Post

Type Here to Get Search Results !

आइए जानें 8 जून 2020 का राशिफल, सिंह राशि के लिए प्रेम की स्थिति रहेगी मध्यम और कन्या राशि के जातक न करें कोई खरीदारी, जानें अन्य राशियों का हाल



नई दिल्ली (ब्यूरों) आज 8 जून 2020 मे ग्रहों की स्थिति इस प्रकार हैं। सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। धनु राशि में चंद्रमा और केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। कोई भी ग्रह अकेला नहीं है। युग्‍म बना हुआ है। मंगल को छोड़कर सारे ग्रह युग्‍म में हैं। मंगल शनि के घर में है। भयावह स्थिति है किसी भी प्रकार का रिस्‍क न लें। लॉकडाउन खुलने का जश्‍न न मनाएं। खुद को नियंत्रित रखें। बहुत एहतियात बरतें। अपना ध्‍यान जरूर रखें। अच्‍छा समय नहीं है।

राशिफल-
मेष-भ्रामक स्थिति मन की बनी रहेगी। लगेगा कि भाग्‍य साथ दे रहा है लेकिन कठिन समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। लेकिन भाग्‍य पर बहुत भरोसा नहीं कर सकते। सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। ध्‍यान रखें। पीली वस्‍तु पास रखें। चौतरफा खराब समय है। बचकर पार करें। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

कर्क- शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन शत्रु का शमन भी हो जाएगा। पानी पर्याप्‍त पीते रहें अन्‍यथा मूत्र सम्‍बन्‍धी दिक्‍कत हो सकती है। मधुमेह के रोगियों के लिए भी यह समय मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह- बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को टाल दें। आपस में तू-तू, मैं-मैं न  करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम-व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तुओं का दान करते रहें।

कन्‍या- घर में न उलझें। भूमि, भवन,वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। मां की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। सीने में विकार की आशंका है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला- व्‍यवसायिक स्‍तर पर महत्‍वपूर्ण निर्णयों को टाल कर   रखें। नए व्‍यवसाय की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम तीनों मध्‍यम है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- सोच-समझकर बोलें। कुछ उटपटांग भाषा का इस्‍तेमाल न कर दें। अपनों में अनबन हो सकती है। पूंजी निवेश न करें। जुआ, सटटा लाटरी में पैसे न लगाएं। निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। किसी भी तरह की चीज का इस्‍तेमाल करें, अर्पित करें तो साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक है। विष्‍णु भगवान की अराधना करते रहें।

मकर- खर्चों से परेशान रहेंगे। नेत्र विकार की आशंका है। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- आर्थिक मामले सुधरेंगे। परिस्थितियां आर्थिक मामले में अनुकूल हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्यान दें। भ्रामक समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन- कोर्ट कचहरी से बचें। राजनीतिक परेशानी मोल न लें। उच्‍चाधिकारी से कोई भी रिस्‍म न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

रिपोर्ट- खबरें आजतक Live डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---