Must Read: इस अखबार के जिला प्रतिनिधि के पिता के आकस्मिक निधन पर इन पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर दिया श्रंद्धाजलि
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ गड़वार मार्ग पर नहर के पास बुद्धवार की दोपहर बाइक और साइकिल भिड़ंत में तीन लोग बूरी तरह से घायल हो गये। घायलों को आसपास के लोंगो ने 108 एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां साइकिल सवार थाना क्षेत्र गड़वार के हथौड़ी निवासी सुरेंद्र चौहान (45) की स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि बाइक सवार गड़वार थाना के कुरेजी निवासी विनोद चौहान और सुखपुरा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी धनजी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। स्थानीय लोंगो ने बताया कि बाइक सवार नशे में धुत्त थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल व बाइक को कब्जे में लेकर थाने चली गई।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
Must Read: बलिया जनपद के इस गांव मे जमीनी विवाद को लेकर इन दो पक्षो में जमकर चले लाठी, डंडे एवं ईट-पत्थर, यें आधा दर्जन लोग हुए घायल