Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा कलम सम्मान का तीसरा चरण घोषित, बलिया जिले के इस वरिष्ठ व निर्भिक पत्रकार को मिला "कलम प्रवर" सम्मान


बलिया (ब्यूरों) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने ऊर्जावान सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन के प्रति उनकी विशेष दक्षता को देखते हुए उन्हें प्रदान किया जाने वाला कलम सम्मान का तीसरा चरण भी आज शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें कुल 35 लोगों को सम्मानित किया गया है। वर्तमान वैश्विक आपदा के समय अपनी ललित लेखनी से जन जागृति करते हुए पत्रकारिता धर्म का अत्यंत सफलतापूर्वक निर्वाह करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों तथा सम्मानित कवियों को कलम सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Must Read: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वालें इन तीन युवकों पर ग्रामीणों ने किया हाथ साफ, ग्रामीणों ने मुंडवा दिया तीनों युवकों का सर, फोटो हुई वायरल


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि  देशभर से कलम सम्मान द्वारा सम्मानित होने वाले कुल 151 पत्रकारों साहित्यकारों और कवियों को  पांच चरणों में सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें बलिया जिले के सिकन्दरपुर तहसील निवासी वरिष्ठ व निर्भिक पत्रकार संतोष कुमार शर्मा को "कलम प्रवर" सम्मान से नवाजा गया हैं जो पत्रकारिता में अपनी कलम की धार से समाज को एक नई दिशा देनें के क्रम मे अनवरत कार्य कर रहें हैं। जैसे ही यह खबर वरिष्ठ पत्रकार को चाहने वालों को पता चली वैसे ही बधाई और शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लग गया। स्थानीय लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---