Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वालें इन तीन युवकों पर ग्रामीणों ने किया हाथ साफ, ग्रामीणों ने मुंडवा दिया तीनों युवकों का सर, फोटो हुई वायरल


बलिया (ब्यूरों) मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को खेत मे शौच करने गई नाबालिक युवती के साथ गाँव के ही मनचलों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले में तीन युवकों को पकड़कर मनचलों को बंधक बनाकर मारने पीटने एवं सर मुंडवाने का फोटो भी वायरल हो गया है। पुलिस नाबालिग युवती के पिता के तहरीर पर गाँव के ही विकास सिंह पुत्र राजेश सिंह, राजीव प्रसाद गौड़ पुत्र राजकुमार गौड़ निवासी मानिकपुर एवं सुनील कुमार सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह हाल मुकाम मानिकपुर थाना मनियर के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में भेज दिया। मनियर थाने पर दिये गये तहरीर मे युवती के पिता ने तहरीर में लिखा हैं कि मेरी पुत्री खेत में शौच करने गई थी। उसे अकेला देख कर रोड पर दौड लगा रहे तीनों युवको ने उसके साथ छेड़खानी करने लगे।

Must Read: एसआईईटी व एजुलीडर्स द्वारा आयोजित वेबिनार में शिक्षा महानिदेशक ने तकनीकी का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु कही ये महत्वपूर्ण बातें


मेरी लड़की के शोर गुल करने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। और तीनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिए। इधर इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। वही आरोपी युवकों के अभिभावकों के तरफ से भी मनियर पुलिस को तहरीर दिया गया है कि तीनों युवक सुबह के समय रोड पर दौड़ लगाने गए थे कि एक गांव (पीड़िता युवती के गांव की वजह से नाम नहीं दर्शाया गया है) के युवकों ने उन्हें  घसीट कर अपने घर लेकर चले गए तथा उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा तथा बाल मुड़वा कर उन्हें अपमानित किया। आरोपी युवकों के परिजनों ने अपने तहरीर में मारने पीटने वाले और बाल मुड़वाने वाले युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपित युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---