Left Post

Type Here to Get Search Results !

राहत भरीं खबर: लॉकडाउन के बीच इस विद्यालय ने तीन महीने की पूरी फीस को किया माफ, खूब हो रहीं सराहना


सिकन्दरपुर (बलिया) कोविड-19 महामारी का दंश झेल रहें अभिवावकों के लिए एक बहुत ही अच्छी राहत भरी खबर आई हैं। उधर आमलोगों मे भी विद्यालय द्वारा उठाए गए इस कदम व प्रयास की जमकर सराहना हो रहीं हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के बालुपुर रोड मे स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक राय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अभिवावकों के नाम एक पत्र जारी कर बताया हैं कि नये एवं पुराने सभी बच्चों की अप्रैल, मई व जून महीने तक की पूरी फीस माफ कर दी गई हैं। मयंक राय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हमनें तीन महीने की फीस माफ कर राष्ट्रहित मे हमनें अपने स्तर से एक छोटा सा योगदान दिया है। 

Must Read: लॉकडाउन लिख रहा रिश्तों की नई इबारत, अचानक 27 साल बाद ये बेटा लौटा अपने गांव, तब तक दुनिया से रुख्सत हो चुके थे मां-बाप व पत्नी


आगें बताया कि विद्यालय प्रशासन व्यक्तिगत आर्थिक लाभ की परवाह न करते हुए विद्यालय प्रशासन अपने सभी टीचर्स को भी भुगतान करेगा जिससे टीचर्स और उनके परिवार भी इस विपदा की घड़ी मे सुरक्षित रहें। अभिवावकों को विश्वास दिलाते हुए चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक राय ने कहां की इस महामारी के दौरान आप परेशान न हों, वैश्विक महामारी की इस घड़ी में विद्यालय सदैंव आप सबके साथ है। बताया कि विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आफिस हेल्पलाइन नंबर- 9554117042 व 8858505181 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---