Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: लॉकडाउन 4.0 के मद्देनजर व्यापार मण्डल व पुलिस प्रशासन की हुई बैठक मे चौकी प्रभारी ने दिए ये निर्देश



रतसर (बलिया) कस्बा स्थित लक्ष्मी मैरेज हाल में बुधवार को व्यापार मंडल व पुलिस प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर रामअवध ने की। बैठक में लाकडाउन 4.0 के लिए जिला प्रशासन द्वारा तय दिशा निर्देशों व व्यापारिक गतिविधियों  के लिए जारी नये रोस्टर को लेकर परेशानियों व निराकरण से संबंधित बिंदूवार चर्चा की गयी। बैठक में चौकी प्रभारी ने कहा कि इस कोरोना संकट में हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी इस महामारी से समाज मे जीवन की रक्षा करें। पुलिस प्रशासन व्यापारियों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है व्यापारी भी कोरोना वारियर बन पुलिस का सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुरूप कार्य करें। 



दुकानों में भीड़ ना इकठ्ठा होने दे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे। अनावश्यक मूल्यवृद्धि पर भी नियंत्रण बनाये रखे जिससे ग्राहक वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की परेशानियों के बाबत सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते निराकरण किया जा सके। प्रत्येक दुकानदार एक बाल्टी पानी, साबुन व सेनिटाइजर रखे तथा स्वयं मास्क व ग्लब्स पहने और ग्राहकों के लिए निर्धारित दूरी का स्पष्ट गोला बनाये। ऐसा ना करने वाले  दुकानदारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित बर्तन व्यापारियों ने 19 मई को जारी नये रोस्टर में भी बर्तन की दुकानों का जिक्र ना होने पर घोर निराशा व्यक्त की।



वहीं जिला प्रशासन से बर्तन की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दिये जाने की मांग की। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कथितरूप से पुलिस उत्पीड़न का मामला उठाया और पुलिस प्रशासन से मांग किया कि लाकडाउन के आड़ में किसी व्यापारी को तंग ना किया जाय। 45 मिनट चली इस बैठक में विन्दुवार चर्चा हुई।बैठक में चौकी प्रभारी राम अवध, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, रामाश्रय गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मुन्ना जी प्रसाद, नदीम अहमद, जफर हुसैन, रमेश प्रसाद गुप्ता, मृत्युंजय प्रसाद, संजय चौरसिया, पंचदेव गुप्ता, रामबाबू यादव, हलचल बर्नवाल, बैजनाथ सोनी, परशुराम सिंह सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6