बलिया (ब्यूरों) जिला प्रशासन बलिया एवं 93 एन०सी०सी० यू०पी० बटालियन, बलिया के कर्नल डी०एस०मलिक द्वारा जनपद बलिया में कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत लेफ्टिनेंट कमलाकांत सिंह के नेतृत्व में कैडेटों ने रुट नंबर 14 कस्बा रतसर के दक्षिण चट्टी से एक रैली निकाली जो स्मृति सिंह ग्राम प्रधान रतसर कला शारदा निवास से रतसर इंटर कॉलेज, नहर मार्ग होते हुए काली मंदिर झिंगुरी चट्टी, बाल विद्या भवन, संपूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, गांधी आश्रम चौराहा, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, सदर बाजार, पकड़ीतर, दिलावलपुर, बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण चट्टी होते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पड़वार रतसर पर पहुंचकर समाप्त हुयी। सभी ने इस लॉकडाउन में दिये गये सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया।
Must Read: यूपी के इस गांव मे पंचायत के दौरान मामूली कहासुनी के बाद अचानक चली गोली से इस ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हुई मौत
साथ यह कहा कि जब भी घर से बाहर निकले मुँह को मास्क या गमछा से ढ़ककर निकले। जब बाहर से घर आएं साबुन से हाथ जरूर धोये। प्रत्येक गांव में बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, आशा और आंगनबाड़ी हैं। एक अच्छे नागरिक की भांति जब कोई नया व्यक्ति गांव में आता है तो सूचित अवश्य करें। सर्दी जुखाम होने पर डॉक्टर से जरूर दिखाएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली हरी साग, सब्जी मौसमी फल आदि का सेवन जरूर करें। इस जागरुकता अभियान में लेफ्टिनेंट कमलाकांत सिंह के साथ एनसीसी कैडेट अभिषेक यादव, चंदन गुप्ता, अनीश वर्मा, निखिल पासवान आदि का भरपूर योगदान रहा। ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने पूरा संदेश पढ़कर सुनाया तथा एनसीसी कैडेट्स को अक्सा फाउंडेशन की दीप्ति सिंह ने मास्क व सेनिटाइजर वितरित किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय