बलिया (ब्यूरो ) बलिया-छपरा रेल खण्ड के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगल के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक अधेड़ का सिर कटा शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे सुरेमनपुर निवासी विनय प्रसाद कमकर ने मृतक को अपना जीजा बताते हुए उसकी पहचान टोला फकरु राय निवासी अशोक प्रसाद (50) के रूप में की। रविवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर सिर कटे शव को देखकर हो हल्ला मचाया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
Must Read: नालें मे तैरता मिला नवजात शिशु का शव, कुंवारी मां पर अटकीं शक की सुई
सूचना पर जीआरपी के दीवान शेषनाथ यादव मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना बैरिया पुलिस को दिया। शव की पहचान करने वाले सुरेमनपुर निवासी विनय प्रसाद ने बताया कि ये हमारे जीजा हैं। दीदी और जीजा फरवरी में हमारे यहां कोलकाता से आये थे। लॉक डाउन में फंस गए थे। शनिवार की शाम सात बजे घर से वे यह कहकर निकले कि हम अपने घर फकरूराय के टोला जा रहे हैं। बताया कि मृतक की पत्नी मीरा देवी सुरेमनपुर में है। वहीं उनका एक 25 वर्षीय व दूसरा 22 वर्षीय लड़का कोलकाता में ही हैं । बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय