Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: लॉकडाउन के बीच इस प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यापारी के इकलौते पुत्र के आकस्मिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर


रतसर (बलिया) कस्बा क्षेत्र के हार्डवेयर के प्रतिष्ठित व्यापारी कृष्णा शर्मा के एकलौते पुत्र रजत शर्मा उर्फ गोलू शर्मा (21) की आकस्मिक मौत सोमवार को हो गई। व्यापारी पुत्र के मौत की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। बताते है कि रजत शर्मा रोज की तरह अपने दुकान पर कार्य में लगा था। वह अपने गोदाम से एक ठेले पर करकट लोड कराकर दोपहर में खाने के लिए घर आया और खाने के बाद लेटकर आराम कर रहा था कि अचानक बेचैनी की शिकायत करते हुए गिरकर बेहोश हो गया। 

Must Read: अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने जिला प्रशासन को सौपा पूर्वांचल का पहला कोविड-19 कलेक्शन बूथ

परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में स्थानीय सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बलिया रेफर कर दिया। बलिया से भी चिकित्सकों ने अन्यत्र ले जाने की सलाह दी तो परिजन उसे अमवा के सती माई स्थान पर लाये वहां भी मायूसी हाथ लगने पर उसे मऊ लेकर चले गये। जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। देर शाम रजत का शव घर पहुंचते ही परिजनों के रूदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया और उपस्थित सभी लोंगों की आंखे नम हो गई।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---