बलिया (ब्यूरों) आखिरकार 48 दिनों तक निगेटिव व ग्रीन जोन रहने का रिकार्ड बलिया मे भी टूट गया और बलिया भी अब पॉजिटिव मरीज वाले जिले में शामिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चांद दियर, मुरली छपरा, बैरिया निवासी राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार 4 मई को ट्रेन से अहमदाबाद (गुजरात) से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसको बस द्वारा बलिया भेज दिया गया था।
बलिया आने पर जिला प्रशासन द्वारा एक विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया गया था और सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कम्प मच गया है।जिला महामारी रोग विशेषज्ञ/नोडल अधिकारी डॉ. जियाउल हुडा ने इसकी पुष्टि की। राहुल कुमार को कोविड केयर फैसिलिटी में ले जाया जा रहा है। जो व्यक्ति इनके साथ क्वारंटाइन सेंटर पर रहे थे। उनको पुनः इंस्टीट्यूशलन क्वारंटाइन करते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय