बलिया (ब्यूरों) जनपद के नगरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार की देर शाम उपचार कराने आई किशोरी के साथ संविदा पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा छेड़खानी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी तबीयत खराब होने पर मां और बडे़ पिता के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए आई थी। वहां तैनात चिकित्सक ने चेकअप के बाद दवा लिख दी। आरोप है कि किशोरी का पिता दवा लाने हेतु बाहर चला गया और मां उसके पास बैठी थी, तभी संविदा पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी किशोरी की मां को बाहर कर दरवाजा बन्द कर दिया।
Must Read: कोरोना संक्रमण से मृत आगरा के इस पत्रकार के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इस जिलाध्यक्ष ने इन मांगों को लेकर लिखी सीएम को पाती
कुछ देर तक दरवाजा न खुलने पर किशोरी की मां ने किसी अनहोनी की आशंका पर धक्का देकर वार्ड का दरवाजा खोला तो देखा कि स्वास्थ्य कर्मी छेड़छाड़ करता दिखा। किशोरी की मां ने शोर मचाया तो अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आसपास के लोग जुट गए। आरोपी स्वास्थ्य कर्मी को पकड़ कर कमरे में बन्द कर दिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। पीड़िता के बडे़ पिता की तहरीर पर पुलिस ने रात में ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय