Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमण से मृत आगरा के इस पत्रकार के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इस जिलाध्यक्ष ने इन मांगों को लेकर लिखी सीएम को पाती


बलिया (ब्यूरों) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बलिया इकाई के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने आगरा के दिवंगत पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की असामयिक मौत पर शोक प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला पत्र लिखकर दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख की सहायता व एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही आगरा में कोरोना की भयावह होती त्रासदी के लिए वहां के डीएम पीएन सिंह को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने डीएम को तत्काल हटाने की मांग की है। पत्र में मधुसूदन सिंह ने लिखा है कि आगरा के जिला प्रशासन की लापरवाही से वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ को असमय ही काल के गाल में समाना पड़ गया। प्रशासन की लापरवाही से उचित इलाज नहीं मिला। 

CBSE EXAM: इस तिथि से इस तिथि तक होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने तय की तारीख

आगरा के जिलाधिकारी के बारे में बताया गया है कि वह तानाशाह किस्म के लापरवाह अधिकारी हैं। इनकी मनमानी की वजह से इस प्रदेश में पहले पत्रकार की मौत कोरोना से हुई है। सरकार से अनेक बार मांग की गई कि पत्रकार बंधुओं का भी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की तरह ही बीमा होना चाहिए लेकिन आज तक सरकार ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। आप से पुनः अनुरोध है कि यूपी में सभी पत्रकारों को 50 लाख का बीमा कवर देने का आदेश करने की कृपा करें । साथ ही मुख्यमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही आगरा के जिलाधिकारी पी. एन. सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जाए।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---