Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: आठ साल की बच्ची को बहलाकर ले जा रहा था यें युवक, शोर मचाने पर पोखरे में फेंक भाग निकला आरोपी, नामजद मुकदमा दर्ज


बलिया (ब्यूरो) जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र में आठ साल की एक बच्ची को बहलाकर ले जाने वाले हैवान के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र का एक युवक 8 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले जा रहा था, तभी वह शोर मचाने लगी, क्योंकि दरिंदा अश्लील हरकत भी कर रहा था। बच्ची का शोर सुन लोग दौड़े तो खुद को घिरता देख युवक बच्ची को पोखरी में फेंक कर भाग गया। 

Must Read: यूपी के इस ग्रीन जोन जनपद में इस थानाध्यक्ष ने माइक पर आमलोगों को दिए ये आवश्यक निर्देश

बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह पोखरी से बाहर निकालकर उसके घर पहुंचाया। बेटी की आपबीती सुन पिता ने सुखपुरा थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वैसे पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में पोखरी में बच्ची को फेंकने का जिक्र नहीं है। पुलिस ने आरोपित रामनिवास उर्फ बिजुली के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506 तथा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालक का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि वह अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। 

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---