बलिया (ब्यूरों) कोरोना संकट के चलते देश मे हुए लॉक डाउन में ग्रीन ज़ोन व ऑरेंज ज़ोन में दुकानों के खुलने के आदेश के पश्चात ग्रीन जोन बलिया में गड़वार थानाध्यक्ष ने स्थानीय कस्बा क्षेत्र के दक्षिण चट्टी से दिलावलपुर, पकड़ीतर, सदर बाजार होते हुए गांधी आश्रम चौराहा तथा भुवनेश्वर महादेव मंदिर सहित कई स्थानों पर माइक द्वारा आवश्यक निर्देश दिये। वही चौकी प्रभारी रामअवध अपनी पूरी टीम के साथ देशी, अंग्रेजी व बीयर शॉप पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराते नजर आए। चौकी प्रभारी ने कहा कि ठेके की सभी दुकाने बंद रहेगी केवल विण्डो खुलेगी और शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में ही शराब की बिक्री हो।
थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग का सख्ती से पालन सभी दुकानदारों व आमजन मानस के लिए अनिवार्य है। व्यापारियों को ग्लब्स, मास्क लगाकर दुकान पर पानी की बाल्टी व साबुन रखना अनिवार्य है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दुकाने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, भीड़ इकट्ठा न होने दे अनावश्यक इधर-उधर न घूमे, ज्यादातर घर पर ही रहे, मास्क लगाकर ही चले। जो दुकानदार व आम जन दिये गए निर्देशों का पालन नही करता है उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय