Left Post

Type Here to Get Search Results !

मऊ: कोरोना संकट को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए यें निर्देश, अब एक व्यक्ति को अधिकतम इतने लीटर ही मिलेगी शराब


Must Read: कानून मंत्रालय के एक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में, शास्त्री भवन के एक हिस्से को किया गया सील

मऊ (ब्यूरो) कोरोना संकट के दृष्टिगत देश मे हुए लॉक डाउन में ग्रीन ज़ोन व ऑरेंज ज़ोन में शराब के ठेके की दुकान खुलने के आदेश के क्रम में जैसे ही ठेके की दुकान खुली लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही यह अफवाह कि कुछ दिन में शराब की दुकाने बंद हो जायेंगी। लोग अधिक से अधिक मात्रा में शराब की खरीदारी कर घरों में स्टॉक जमा करने लगे। सोशल डिस्टेनसिंग को तार-तार करते लोग यह भूल गए कि मऊ जनपद अभी ऑरेंज ज़ोन में है, कोरोना का संकट अभी भी बरकरार है। इस बाबत मऊ के जिलाधिकारी श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी ठेकेदारों को ये निर्देश देते हुए कहा है कि एक आदमी को अधिकतम दो लीटर ही शराब दिया जायेगा जिससे कि कोई भी अपने घरों में ले जाकर शराब की जमाखोरी न कर सके। इसमें सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो ए० एल० यादव "समदर्शी"

Must Read: सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वालें बिहार पुलिस के इस ASI को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---