बलिया (ब्यूरों) लॉकडाउन-3 में जिले को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि सोमवार यानि 4 मई से किराना व सब्जी-फल की चिह्नित दुकानें ही तय रोस्टर के मुताबिक खुलेंगी, लेकिन उनका समय सुबह 7 बजे से 10 बजे की बजाय सुबह 7 बजे से शाम के सात बजे तक होगा। दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करना होगा। गांवों में ईंट-भट्ठा व आटा चक्की भी चल सकेंगे। ईंट-भट्ठा संचालकों को इसके लिए खनन विभाग से अनुमति लेनी होगी।
Must Read: लॉकडाउन में इस फाउंडेशन के सदस्यों व महिला ग्रामप्रधान द्वारा दिव्यांगजनों को बांटी गई राहत सामग्री
जिले की सीमाएं पहले की तरह पूरी तरह सील रहेंगी तथा बिना अनुमति दूसरे जिलों से आवाजाही नहीं हो सकेगी। शराब की दुकानों को भी खोलने का आदेश हुआ है। इसके अलावा बाजार की अन्य दुकानों को खोलने के साथ ही अन्य गतिविधियों के संचालन के बावत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज सोमवार की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि अपना जनपद भले ही ग्रीन जोन में है लेकिन आसपास के सभी जिले ऑरेंज या रेड जोन में हैं।
Must Read: रेड जोन वालें इन 19 जिलों मे यें काम करनें की तैयारी मे लगीं योगी सरकार
ऐसे में हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी जरूरत है। लॉकडाउन-3 में मिलने वाली ढील के सवाल पर डीएम ने कहा कि किराना, सब्जी, फल की दुकानों को जो रोस्टर पहले से तय है, वही दुकानें खुलेंगी। हालांकि उनका समय बढ़ गया है। इसके अलावा गांव में वे दुकानें खोली जाएंगी, जो बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं होंगी। दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा। बताया कि दवा दुकानों के सम्बंध में अलग से निर्देश जारी किया गया है।
Must Read: लॉकडाउन मे चलीं गई नौकरी, पैसे हुए खत्म, पैदल ही चल दिया घर, फिर सौ किलोमीटर चलकर रास्ते मे ही इस युवक ने लगा ली फांसी
बाजार में कपड़ा व अन्य सामानों की दुकानों के खोलने के सवाल पर डीएम ने कहा कि इसके लिए चार मई को बैठक के बाद निर्णय किया जाएगा। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि शराब की दुकानें भी चार मई यानि आज से खुलेंगी। हालांकि बिहार की सीमा से सटी दुकानों को खोलने की कत्तई अनुमति नहीं होगी। बताया कि शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित दुकानदार की होगी। जबकि इसके उल्लंघन या इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय