Must Read: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बलिया के इस युवा कलमकार को "कलम मित्र" सम्मान से किया सम्मानित
सहतवार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अघैला मे शुक्रवार की रात्रि एक 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवन की लीला समाप्त कर ली है।इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। वही घर वालो की रो रोकर बुरा हाल हो गया है।सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी चंदन साह (20 वर्ष) पुत्र सुरेंदर साह ने शुक्रवार की शाम खाना खाकर के अपने कमरे में सोने चला गया था। घर के और सदस्य छत पर सो रहे थे। सुबह उठकर घर के सदस्य नीचे आकर दरवाजा खटखटाकर चन्दन को जगाने लगे। चन्दन जब नही उठा तो बगल की खिड़की (जिसमे दरवाजा नही लगा है) से देखे कि चन्दन पंखे की हुक से लटका हुआ है। लड़के बड़े भाई अखिलेश की सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय
Must Read: दुबई में फंसे यूपी के इन 189 लोगों के तारणहार बने यें श्याम, चार्टर्ड प्लेन बुक कर सभी को पहुंचाया लखनऊ