Must Read: दुबई में फंसे यूपी के इन 189 लोगों के तारणहार बने यें श्याम, चार्टर्ड प्लेन बुक कर सभी को पहुंचाया लखनऊ
सिकंदरपुर (बलिया) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा दिए जाने वाले सम्मान की कड़ी में आयोजित 50 कलमकारों की सूची में सिकंदरपुर क्षेत्र निवासी दैनिक अखबार के पत्रकार मो० आरिफ अंसारी को "कलम मित्र" सम्मान से नवाजा गया है। जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इसकी सूचना मिली उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने टेलीफोन के माध्यम से भी उनको बधाई दिया। बताते चलें कि यह पहला अवसर है जब फूलों की नगरी कहें जाने वालें सिकंदरपुर नगर के दो पत्रकारों को किसी सम्मान से नवाजा गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व सिकंदरपुर के वरिष्ठ कलमकार संतोष शर्मा को भी "कलम प्रवर" सम्मान से नवाजा जा चुका है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Must Read: देश के जाने-माने इस ज्योतिषी का 90 वर्ष की उम्र मे हुआ निधन, राजनैतिक हस्तियां भी समय-समय पर लेती रही हैं इनसे सलाह