देवरिया (ब्यूरों) पौत्री की दवा करा कर वापस घर लौट रहे मोपेड सवार पति-पत्नी को एक पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 माह की मासूम बाल-बाल बच गई। हादसा शुक्रवार की दोपहर गौरीबाजार के देवगांव हनुमान मंदिर के पास हुआ। गौरीबाजार के नगरौली निवासी मुरारी लाल 60 वर्ष शुक्रवार की दोपहर में पत्नी धनौती के साथ मोपेड से रामपुर चौराहे पर अपनी छह माह की पौत्री की दवा कराने गये थे। वापस लौटते समय गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर देवगांव हनुमान मंदिर के निकट गांव के तरफ मुड़े थे कि गोरखपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड समेत दंपति को रौंद दिया।
पिकअप में फंसी मोपेड दूर तक घसीटती चली गई और छह माह की मासूम दादी के हाथ से छूट कर दूर जा गिरी। सड़क पर गिर लहूलुहान पति-पत्नी तड़पने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि पति-पत्नी अपनी छह महीने की मासूम पौत्री सोनाक्षी को मोपेड से लेकर दवा कराने निकले थे। हादसे के वक्त तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड सवार दंपत्ति को रौंदा तो छह महीने की मासूम अपनी दादी के हाथों से छुटकर दूर जा गिरी। उसके सिर्फ चेहरे पर हल्की चोट आई है। एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद मासूम को घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट- देवरिया डेस्क