Left Post

Type Here to Get Search Results !

लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस महामारी को भगाने के लिए इस मंदिर के पुजारी ने दे दिया मानव बलि, फिर...


कटक (ब्यूरों) ओडिशा के कटक जिले में एक पुजारी ने कोरोना वायरस महामारी को भगाने के लिए नरबलि दी है। मंदिर परिसर के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला हैं। स्थानीय पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि सपने में भगवान का आदेश मिला था। ओडिशा में कोरोना वायरस संकट के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कटक जिले के नरसिंहपुर में एक मंदिर के पुजारी ने एक शख्स को मारकर देवी मां को इसलिए चढ़ा दिया कि कोरोना संकट थम जाएगा। बुधवार रात नरसिंहपुर बंधहुडा गांव में ब्राह्मणी देवी मंदिर परिसर के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला।

Must Read: लॉकडाउन व कोविड-19 के बीच 93 यू० पी० एनसीसी बटालियन द्वारा विश्व माहवारी दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, बांटे गये सेनिटरी नैपकिन


स्थानीय पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुजारी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम संसारी ओझा है और उम्र 72 वर्ष है। एसपी कटक राधा विनोद ने इस मामले पर कहा है कि पुरानी प्रतिद्वंद्विता के चलते ऐसी घटना हुई है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान सरोज कुमार प्रधान के तौर पर हुई है। आरोपी के मुताबिक मंदिर में बलि को लेकर मृतक के साथ उसकी बहस हुई। जब हालात बिगड़ गए तो आरोपी ने प्रधान को काट डाला और घटनास्थल पर ही मार डाला।

Must Read: बलिया जिले के इस नगर मे खुद ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा हैं ये आरो वॉटर प्लांट, आखिर प्रवासी मजदूरों की कैसे बुझाये प्यास


आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसे सपने में भगवान से आदेश मिला था कि अगर नरबलि दी जाए तो कोरोना वायरस संकट थम जाएगा। पुलिस का दावा है कि अरोपी और मृतक प्रधान के बीच लंबे समय से आम के बागीचे को लेकर विवाद चलता आ रहा है। पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज आशीष कुमार सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, 'प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी घटना के वक्त शराब के नशे में था। सुबह जब नशा उतरा तो उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से भी बीमार है। वहीं इस घटना के बारें मे सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश पति ने कहा है कि यह हैरान करने वाली बात है कि 21वीं सदी में कोई इतना बर्बर हो सकता है। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर करते हैं।

रिपोर्ट- कटक डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---