बलिया (ब्यूरो) गैर प्रांतों से बसों व ट्रेन के माध्यम से आने वाले तीन लोगों की मौत बीते 24 घंटे के दौरान हो गई। जिला प्रशासन ने उनके शव को सुरक्षित रखवाते हुए उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच हेतु भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार चूंकि इनकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है, इसलिए सैंपल आने के बाद ही इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। विदित हो कि मुम्बई से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल में गाजीपुर के समीप 28 वर्षीय शोभरन कुमार (निवासी चिकना, थाना दूभी, जिला जनकपुर, नेपाल) की तबीयत बिगड़ने लगी। इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल इसकी सूचना बलिया रेल प्रशासन को दी गई।
Must Read: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे धड़ल्ले से उडा़ई जा रही हैं जिलाधिकारी के निर्देशों की धज्जियां, प्रशासन ने साधा मौन
मंगलवार की रात करीब 9 बजे ट्रेन के बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह के साथ मौजूद रेलवे के डॉक्टर ने मरीज की जांच की और उसकी हालत नाजुक होने पर उसे ट्रेन से उतारकर उसके दो साथियों के साथ एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। इस बीच रात करीब साढ़े 9 बजे बलिया रेल प्रशासन को कंट्रोल रूम से एक और सूचना मिली कि सूरत (गुजरात) से हाजीपुर (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक अधेड़ प्रवासी की मौत हुई है। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल जीआरपी को दी। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे के चिकित्सक ने 58 वर्षीय भूषण सिंह (निवासी बंशी छपरा, थाना एकमा, जिला सारण, बिहार) को चेक करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Must Read: क्राइम पेट्रोल मे काम करनें वाली इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखी ये आखिरी पोस्ट
स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह के अनुसार वाराणसी कंट्रोल रूम से दोनों प्रवासियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों प्रवासियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान एक प्रवासी को तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी क्रम में रोडवेज बस से सूरत से आए एक प्रवासी मजदूर की मौत मंगलवार की देर रात हो गयी। जिसके चलते रोडवेज परिसर में अफरा- तफरी मच गयी। मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। इसकी सूचना किसी कर्मचारी ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बुधवार की सुबह पहुंचे सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने उसकी शिनाख्त उसके जेब में मिले कागजात के आधार पर की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय