Left Post

Type Here to Get Search Results !

क्राइम पेट्रोल मे काम करनें वाली इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखी ये आखिरी पोस्ट


इंदौर (ब्यूरों) टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार की रात में उन्होंने यह कदम उठाया लेकिन बॉडी मंगलवार सुबह पंखे से लटकी मिली। आनन फानन मे उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘मेरी दुर्गा’ और ‘लाल इश्क’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रेक्षा 25 वर्ष को कहीं काम नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से वह काफी स्ट्रेस में थीं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट शेयर कर लिखा कि सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना। कहा जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया। 

Must Read: यूपी के बलिया में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, अब तक 31 पॉजीटिव, ईद के दिन मिले थे सर्वाधिक 16 केस


हीरा नगर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इनचार्ज राजीव भदोरिया का कहना है कि प्रेक्षा टीवी एक्ट्रेस थीं और लॉकडाउन के लागू होने से वह यहीं अपने परिवार संग रह रही थीं। केस दर्ज कर छानबीन शुरू की जा चुकी है। एक्ट्रेस ऋचा तिवारी ने सोशल मीडिया पर प्रेक्षा के लिए एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि चेहरे की हंसी के पीछे ऐसा बहुत कुछ छुपा होता है जिसे हर कोई नहीं समझ सकता। प्रेक्षा का आखिरी स्टेटस था- "सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना" हमें मेंटल हेल्थ के लिए उतना ही जागरूक होना होगा जितना कि हम फिजिकल हेल्थ के लिए होते हैं। हमारे "एम.पी.एस.डी." परिवार की एक सदस्य अब नहीं रही।


रिपोर्ट- इंदौर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---