Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: लॉकडाउन मे 3 मई के बाद ऐसे मिलेगी छूट, योगी सरकार ने बताया कुछ ऐसा होगा प्लान


लखनऊ (ब्यूरों) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीनें से लॉकडाउन लगा हुआ है। जो 3 मई तक चलेगा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सरकार क्या-क्या कदम उठाएगी। इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार तीन मई के बाद लॉकडाउन को लेकर अपनी कार्य योजना को चरणबद्ध से अपनी योजना के बारे में बताया है। सरकार के अनुसार जो जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में हैं, वहां पर उद्योगों के साथ ही अन्य गतिविधियों को करने की छूटी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। इनमें से 15 जिले ऐसे हैं जिन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है।

Must Read: यूपी बोर्ड मे इस तिथि से शुरू हो सकती हैं कापियों की चेकिंग, जानिए कितनें दिनों मे आएगा रिजल्ट


ये वे जिले हैं जिनमें या तो कोरोना का एक भी पीड़ित नहीं मिला है या फिर अब तक सभी कोरोना संक्रमित स्वस्‍थ्य हो चुके हैं। ऐसे जिलों में सरकार उद्योगों के साथ अन्य गतिविधियों की इजाजत देने जा रही है। वहीं ऑरेंज जोन में वे जिले हैं जिनमें कोरोना के काफी कम मामले सामने आए है। इन जिलों में भी सरकार लॉकडाउन से छूट देने जा रही है। वहीं, सूबे के 20 जिले ऐसे हैं जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित सामने आए हैं और लगातार अभी भी संक्रमित मामलों का सामने आना जारी है। इन जिलों को रेड जोन में रखा गया है और फिलहाल यहां पर लॉकडाउन में किसी भी तरह की कोई भी छूट के बारे में सरकार ने कोई बात या योजना के बारे में जिक्र नहीं किया है।


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यूपी में आज तक 1651 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जबकि अब तक 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। 513 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि कल 500 से ज्यादा पूल टेस्टिंग हुई। 520 में 14 पूल टेस्टिंग पॉजिटिव आए हैं। सैंपल की टेस्टिंग की क्षमता 5000 तक पहुंच रही है। इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 60 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन 6 जिलों में एक्टिव इंफेक्शन अब नहीं हैं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में यूपी में कोरोना का ग्रोथ रेट कम है। यूपी में कोरोना से डेथ रेट भी अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---