लखनऊ (ब्यूरों) बहुत जल्द यूपी बोर्ड के छात्रों की चिंता खत्म हो सकती है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग 5 मई से शुरू हो सकती है। कॉपियों की चेकिंग को लेकर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। बता दें कि लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर शासन से इस बात की अनुमति मिल जाती है तो मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
इस बात के संकेत यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति सामान्य रहती है तो 5 मई से कॉपी जांचने का काम शुरू किया जा सकता है। यूपी में करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 275 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने स्कूलों को तीन माह की एक साथ फीस लेने की बजाय एक माह की फीस लेने के लिए कहा गया है। अगर पेरेंट्स को एक माह की फीस देने में भी दिक्कत है तो उन्हें इसके लिए मजबूर न किया जाए।
उस फीस को अगले महीनों में एडजस्ट कर लिया जाए. साथ ही वर्ष 2020-2021 के दौरान स्कूलों को फीस न बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं। इस साल पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। पिछले साल अप्रैल के अंतिम हफ्ते में ही रिजल्ट आ गया था। हालांकि, सरकार इस बात को लेकर काफी संवेदनशील है कि बच्चों की पढ़ाई की नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन के साथ साथ टीवी पर भी कक्षाएं चलाई जा रही हैं।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क