Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: अपनें ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर यें शख्स पहुंचा थाने, फिर...


लखनऊ (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के बाद पूरें इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बेटे को भी पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव की है। जहां सनकी बाप-बेटे ने अपने परिवार के ही 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में दो बुजुर्ग (आरोपी पिता के माता-पिता), आरोपी बेटे का छोटा भाई और उसकी पत्नी और उनके दोनों बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी पुलिस को भी उस वक्त लगी जब एक आरोपी खुद थाने पहुंचा और अपने जुर्म को खुद ही कबूल कर लिया। 


आरोपी की बातों से पुलिस भी हैरान व आवाक रह गई। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची खुद लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि आरोपी अजय मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसने अपने परिवार के 6 लोगों की हत्या की और सीधें थाने चले आया। उन्होंने बताया कि परिवार में माता, पिता, छोटे भाई उसकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक जांच में गृह कलह का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ के वक्त सभी को गालियां दे रहे थे। 50 वर्षीय अजय सिंह ने अपने बेटे अवनीश सिंह के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।


दोनों आरोपियों ने बूढ़े बाप को गाली देते हुए पुलिस को बताया कि वह छोटी बहू पर बुरी नजर रखता था और जमीन बेचकर सारा हिस्सा उन्हें ही दे दिया हमें कुछ भी नहीं दिया। दोनों ने कहा ''मेरे ऊपर उस समय भूत सवार हो गया था''. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी मृतक पिता, भाई और उसकी पत्नी को लगातार गाली दे रहे थे। आरोपियों ने बताया कि छोटे भाई को हंसिया से मारा और फिर तमंचे से गोली मार दी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। फोरेंसिक टीम व सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पूछताछ जारी है, मानसिक रूप से स्थिर होने पर और भी पूछताछ की जाएगी।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---