रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के सोसाइटी ऑफ द हेल्पर्स ऑफ मेरी मरियम सेवाश्रम जिगिनहरा, रतसर बलिया के सौजन्य से मरियम सेवाश्रम वेलफेयर सोसाइटी परिवार द्वारा 50 जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। जिसमे सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्णतया पालन हुआ। इसमें स्थानीय कस्बा सहित मठमैन, जिगनी जिगनहरा आदि गांवों के लोगों को राहत सामग्री दी गयी।
Must Read: लॉकडाउन के बीच इस फाउंडेशन ने माहे रमज़ान में जरूरतमंद रोजेदारों को राहत सामग्री देकर पेश किया मानवता की मिसाल
इस दौरान सिस्टर श्यामला ने कहा कि मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते है जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ। मानवता का वास्तविक स्वरूप शांतिमय हृदय में होता है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है तथा लोगों के रोजी रोजगार बंद है। इस वितरण में सिस्टर श्यामला के साथ सिस्टर मिसेल, सिस्टर सुमित्रा, सिस्टर सेवरिन आदि उपस्थित रहे। वहीं राहत सामग्री पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय