रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह, अध्यक्ष व समाजसेवी मुक्तानंद सिंह, ग्रामप्रधान स्मृति सिंह द्वारा जरूरतमंद रोजेदारों को राहत सामग्री उपलब्ध करा कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि इस समय पूरे देश मे कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की स्थिति है तथा लोगो के रोजी रोजगार बंद हो गए है।
Must Read: लॉकडाउन के बीच कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं लेकर इस भाजपा विधायक ने किया यें बड़ा एलान
ऐसे में फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद रोजेदारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराकर समाज मे एक संदेश दिया है। ग्रामसभा रतसर कलां में बुधवार को इस फाउंडेशन के सदस्यों ने दर्जन भर रोजेदारों को राहत सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, सर्फ, मोमबत्ती, फल, सेनिटरी पैड, विटामीन सी, राशन सहित आदि आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पूर्णतया पालन किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय