Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: खुद सरकारी गाड़ी चला रहें थें यें तहसीलदार साहब, गाड़ी हुई बेकाबू, कइयों की बची जान



सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर सुबह के समय अपने सरकारी गाड़ी से कार्यालय जा रहे तहसीलदार की गाड़ी नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पत्थर के बेंच से टकराती हुई आगे खड़ी दो साइकिलों को तोड़ते हुए सामने खड़ी बाइक पर चढ़ते हुए ठेले से टकरा गई। जिससे जहां पत्थर का बेंच पूरी तरह से टूट गया तो वहीं दो साइकिलें व एक बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि तहसीलदार की गाड़ी भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। विदित हो कि गुरुवार की सुबह तहसीलदार दूधनाथ राम सरकारी गाड़ी को खुद ही चला कर तहसील जा रहे थे। वह जैसे ही बस स्टेशन चौराहे पर पहुंचे कि उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और नगर पंचायत के द्वारा बनाया गयें पत्थर के बेंच को तोड़ती हुई दो साइकिलों को रौदती हुई बाइक से टकराकर ठेले से जा भिड़ी।

Must Read: बॉलीवुड को लगा एक और झटका, नहीं रहें दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर


जिससे दोनों साईकिल तथा बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि ठेले पर फल बेच रहे विक्रेता का फल चारों तरफ तितर-बितर हो गया तथा ठेला भी टूट गया। वहीं पास खड़े पति पत्नी दौड़कर भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाए, अन्यथा की स्थिति में बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी। गाड़ी टकराने के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में गाड़ी चला रहें तहसीलदार की पहचान होने पर उग्र लोग शांत हुए। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से लोगों को शांत कराया। इस दौरान तहसीलदार महोदय खुद ही गाड़ी का एक्सीलेटर झाड़ते हुए तहसील की तरफ निकल पड़े। इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी कि सिकंदरपुर तहसीलदार तो आज आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले लेतें।


इस दुर्घटना के बाद अब तहसीलदार साहब पर आम लोगों ने कई तरह के सवाल खड़े करनें शुरू कर दियें हैं। तहसीलदार के गाड़ी में जब ड्राइवर मौजूद था तो गाड़ी तहसीलदार क्यों चला रहे थे। क्या तहसीलदार साहब को गाड़ी चलाना आता था कि नहीं। अगर गाड़ी चलाना आता भी थी तो ऐसा क्या हुआ कि तहसीलदार को स्वयं गाड़ी का स्टेरिंग संभालना पड़ा। ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब शायद ही कभी मिल पाए। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान विगत एक सप्ताह से तहसीलदार साहब गाड़ी चलाना सीख रहे थें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6