Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: लॉकडाउन के दौरान सब्जी और राशन खरीदनें घर से निकला था बेटा, लौटा दुल्हन लेकर, गुस्साई मां पहुंची थाने फिर...



गाजियाबाद (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में लॉकडाउन के दौरान बेटा सब्जी और राशन लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन जब वापस लौटा, तो अपनें साथ अपनी दुल्हन लेकर आया। ये देखते ही मां के होश उड़ गए। मां ने दोनों को घर में प्रवेश करने से रोक दिया। मामला जब बढ़ा तो सीधे थाने पहुंच गया। जबकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले में बीच का रास्ता निकाला। दरअसल, यह बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था और मां ने घर में घुसने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, मामला साहिबाबाद कोतवाली पहुंच गया।


दुल्हन के लिबास में लड़की और उसके साथ लड़का दोनों थाने में मौजूद थे। वहां पर लड़के की मां भी आई और खुले शब्दों में कह दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी। वहीं इस मामलें मे पुलिस का कहना है कि शादी हुई भी है या नहीं। इस बात का भी कोई सबूत नहीं है। जब लड़के से बात की गई तो उसका कहना है कि मंदिर में शादी हुई है। हालांकि वह इसका कोई सबूत पेश नहीं कर सका।

Must Read: आइए जाने यूपी के कौन से हैं वों 15 जिले, जहां पर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान मिल सकती है छूट


वहीं वह एक महीने पहले हरिद्वार में शादी होने की बात कह रहा है लेकिन इसका भी वह कोई सबूत नहीं दे सका है। पूरा मामला थाने में पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया। काफी देर तक सवाल-जवाब के बाद फिलहाल पुलिस ने लड़के और लड़की को समझा दिया है। लड़का अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है। वहीं लड़के की मां ने फिलहाल साफ शब्दों में कह दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरूरत नहीं है।

रिपोर्ट- गाजियाबाद डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6