Left Post

Type Here to Get Search Results !

आइए जाने यूपी के कौन से हैं वों 15 जिले, जहां पर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान मिल सकती है छूट


लखनऊ (ब्यूरों) देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। इसबीच हर कोई यही जानना चाह रहा है कि क्या तीन मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते या कम प्रभावित जिलों में कुछ गतिविधियां शुरू करने के सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में छूट वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री योगी ने यह बात टीम 11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि 3 मई के पश्चात औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए।


बता दें कि अभी तक यूपी के 15 जिलों मे अंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, देवरिया, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले ग्रीन जोन मे हैं। ये सभी ऐसे जिले हैं जहां अभी तक कोई कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया है। वहीं यूपी में लगातार मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही हैं। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 66 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 17 मरीज अकेले आगरा के हैं। पिछले 24 घंटों में यहां दो और मौतें हुई हैं। अब तक आगरा में 12 मौतें हो चुकी हैं। कानपुर में भी एक मौत के साथ अब यहां जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या चार हो गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 34 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 60 जिले कोरोना से प्रभावित हैं और कुल मरीजों की संख्या 2053 तक पहुंच गई है।


इनमें से 399 मरीज अब तक ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 12 मौतें आगरा में, छह मुरादाबाद में, पांच मौतें मेरठ में, कानपुर में चार और लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में आगरा में 17, लखनऊ में पांच, गाजियाबाद में दो, नोएडा में एक, कानपुर में आठ, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में 12, जौनपुर में तीन, मेरठ में दो, बांदा में एक, रायबरेली में एक, बिजनौर में एक, मथुरा में दो, संभल में एक, संतकबीर नगर में दो, गोंडा में एक, अलीगढ़ में एक और जालौन में एक के साथ 66 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6