रतसर (बलिया) एक तरफ जहां पूरे देश मे लॉकडाउन की स्थिति के चलते लोगों के रोजी-रोजगार बंद है और खाने के लाले पड़ें है, वहीं डायसीस ऑफ वाराणसी के सौजन्य से संत जोसेफ चर्च परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध करा कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत किया है। ग्रामसभा रतसर कलां में अवस्थित संत जोसेफ चर्च के फादर आनंद प्रकाश द्वारा सोमवार को संत जोसेफ स्कूल प्रांगण में 120 लोगों को राहत सामग्री बांटी गयी।
Must Read: आइये जाने खुदा की इबादत का माह, माहे रमज़ान का महत्व
इसमें स्थानीय कस्बा सहित अमडरिया, छतवां, सुहवां, मठमैन, चवरी, जिगनी जिगनहरा आदि गांवों के लोगों को राहत सामग्री दी गयी। फादर आनंद प्रकाश ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही असली सेवा है। मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। मानव का जन्म मानवता की सेवा के लिए हुआ है। सेवा से किसी का अहित नहीं होता बल्कि दो अनजान प्राणी प्रेम के बंधन में बंध जाते हैं। यही सच्ची ईश्वर की सेवा है। इस वितरण में फादर आनंद प्रकाश के साथ सिस्टर श्यामला, सिस्टर मिसेल आदि उपस्थित रहे। राहत सामग्री पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे और लोगो ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय