सिकंदरपुर (बलिया) लॉकडाउन का अनुपालन कराने के क्रम में शनिवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे तहसीलदार दूधनाथ राम को जिले के कंट्रोल रूम से थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत लिलकर गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ लिलकर गांव मे एक झोपड़ी पर छापेमारी कर जमीन के अंदर 11 ड्रमों में बन रहें अवैध शराब को नष्ट कर दिया वही 4 ड्रम तैयार अवैध शराब को जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया।
Must Read: लॉकडाउन मे देसी दारू की सप्लाई कर रहे इन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस दौरान अवैध शराब बनाने वाला व झोपड़ी मालिक श्यामलाल बिन्द पुत्र सुरत बिन्द मौके से फरार हो गया। वहीं सिकन्दरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया हैं। छापेमारी की कार्यवाही में मुख्य रूप से तहसीलदार दूधनाथ राम, नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, नायब दरोगा, विपीन व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय