रतसर (बलिया) कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर के चिकित्सकों की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य चरम पर है। प्रभारी चिकित्सक डा.रकीब अख्तर के निर्देशन में टीम शुक्रवार को क्षेत्र के जनऊपुर, चाफी आदि गांवों में जाकर लोंगो की स्क्रीनिंग की। प्रत्येक घरों का सर्वे कर जनपद के बाहर से आए लोगों के संदर्भ में जानकारी ली और क्वारंटीन में रहन सहन के साथ इस बीमारी के प्रति जानकारी देते हुए लोंगों को जागरूक किया।
Must Read: हॉकर की बाइक को पुलिस द्वारा चालान करने के मामलें मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इस तहसील अध्यक्ष ने कहीं यें बड़ी बात
स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल टीम के प्रभारी डा० आर के सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से चयनित गांवों की स्क्रीनिंग एवं सर्वे के लिए सूची प्राप्त होते ही यहां पर तैनात मेडिकल टीम अपने मेडिकल किट के साथ तैयार हो कर सर्वे एवं स्क्रीनिंग के लिए क्षेत्र में निकल जाती है। गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, साफ-सफाई का पूरा खयाल रखने, गुनगुने पानी का सेवन करने और बासी भोजन से परहेज करने के साथ ही उन फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है जिसमें विटामिन सी मौजूद हो।
Must Read: यूपी के बलिया जिले में इस कोरोना योद्धा का पुलिस नें काटा चालान
साथ ही बाहर से आये व्यक्ति की सूचना कन्ट्रोल रूम को तत्काल देने की अपील की जाती है। जिससे उस व्यक्ति का स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन कराया जा सके। इस अवसर पर इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि आज इस कार्य को संपादित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है कि हम सभी देश बचाने की मुहिम का एक हिस्सा है। टीम में डा० देवेन्द्र यादव, डा० फूलेन्द्र नाथ सिंह, फार्मासिस्ट सुमित सिन्हा, अमित कुमार सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, शिवजी यादव के अलावा सम्बन्धित गांव की एएनएम, आशा संगिनी तथा आशा कार्यकर्त्री भी मौजूद रही।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय