सिकंदरपुर (बलिया) हॉकर की बाइक को स्थानीय पुलिस द्वारा चालान करने को लेकर हॉकरों में रोष व्याप्त है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सिकंदरपुर तहसील के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अंसारी ने इसकी कड़ी आलोचना की है। प्रतिक्रिया देतें हुए उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों तक अपनी जान को जोखिम में डालकर समूचे क्षेत्र मे अखबार को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस स्थिति में उनके वाहनों का स्थानीय पुलिस द्वारा चालान करना बहुत ही निंदनीय है।
Must Read: यूपी के बलिया जिले में इस कोरोना योद्धा का पुलिस नें काटा चालान
मो० आरिफ़ ने बताया कि एक तरफ पूरे देश में अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा चालान काटकर कोरोना योद्धाओं को परेशान किया जा रहा है, कहा कि अगर यह गलत चालान तत्काल रद्द नही होता और स्थानीय चौकी प्रभारी पर कार्यवाही नही होती है, तो ऐसी स्थिति मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इसकी लड़ाई आरपार की स्थिति तक लड़ने को बाध्य होगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय