बलिया (ब्यूरों) ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की एक आपातकालीन बैठक सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र के मसहा स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें पालघर महाराष्ट्र में पुलिस के मौजूदगी में एक जाति विशेष द्वारा दो सनातन साधु एवं उनके ड्राइवर के निर्मम हत्या की घोर भर्त्सना की गई तथा भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार से इस घटना में शामिल लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज वर्तमान परिवेश में जिस तरह से सनातन धर्म के मानने वाले साधु-संतों एवं ब्राह्मणों के ऊपर जो अत्याचार हो रहे हैं अगर उस पर रोक नहीं लगाया जाता है तो अस्मिता को बचाने के लिए ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ को रोड पर आना पड़ेगा एवं संघर्ष का मार्ग चुनना पड़ेगा।
Must Read: इस बड़ी वजह के चलतें अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि चाहे पालघर की घटना हो, चाहे सिवान में सिसवन के पास महंत की निर्मम हत्या हो, चाहे बिहार में ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित टिंकू दुबे की गोली मारकर की गई हत्या हो, इंसानों में केवल सनातन धर्म के लोग एवं ब्राह्मणों की हत्या हो रही हैं। इससे यह सिद्ध हो रहा है कि अपराधी निरंकुश हो गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा के पालघर की घटना ने अंदर तक झकझोर दिया है। अगर वहां पर उस घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई में देर होती है तो ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ के लोग आंदोलन करनें के लिए बाध्य होंगे।
Must Read: पुलिस की वर्दी में इस हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दस लोगों को उतारा मौत के घाट
बैठक को ऑनलाइन पुणे से पंडित अरुण कुमार ओझा, दयाशंकर तिवारी, सुधीर तिवारी, सुशील मिश्रा, सुधीर मिश्र, विष्णु कुमार मिश्र, राहुल देव पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, राघवेंद्र, सत्य प्रकाश ओझा, संतोष पाण्डेय, रिंकू दुबे, सुनीता पाठक आदि लोगों ने संबोधित करते हुए घटना पर आक्रोश व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण कुमार दुबे ने किया। बैठक के अंत में मृत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखकर के ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय