Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत इस क्षेत्र मे जरूरतमंदो को बांटी गई राहत सामग्री



रतसर (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में गरीब परिवारों के समक्ष खाने-पीने की हो रही परेशानियो को देखते हुए समाज का एक बहुत बड़ा तबका गरीबों की मदद के लिए आगे आकर समाज मे अपनी महती भूमिका निभा रहा है। तीन सप्ताह से अधिक हो गए लॉक डाउन से छोटे व्यापारी, मजदूर ठेले, खोमचे, दर्जियों आदि के सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वही इनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत रतसर के पूर्व प्रधान इश्तियाक...


...अहमद और प्रभारी रतसर पुलिस चौकी राम अवध ने शनिवार दिनाँक 18 अप्रैल को पूर्व प्रधान रतसर इश्तियाक अहमद के अवास पर 100 लोगों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर तथा राहत सामग्री जिसमें आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, आलू 5 किलो, सरसो तेल एक किलो, प्याज, दाल, नमक, मसाला आदि का वितरण किया। साथ ही वितरण में सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्णतया पालन किया गया। इस मौके पर नदीम अहमद, दानिश अहमद, आरिफ अहमद, कृष्णा राजभर, अमरनाथ शर्मा, चन्द्रभूषण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---